सिलीगुड़ी, 21 जून (नि.सं.)। देशभर के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पालित किया गया। आज भाजपा के मल्लागुड़ी जिला पार्टी कार्यालय में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज सांसद राजू बिष्ट ने जिला पार्टी में कार्यकर्ताओ के साथ योगासन किया।
वहीं, जलपाईगुड़ी के सांसद डॉक्टर जयंत राय और सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष भी उपस्थित थे। राजू बिष्ट ने कहा कि आज 200 से ज्यादा देशो में योग दिवस पालित किया जा रहा है। योग हमारे भारत की प्राचीन परंपरा है। उन्होंने प्रतिदिन योग करने की सलाह भी दी।