सिलीगुड़ी,14 सितंबर (नि.सं.)। कल से बंगाल सफारी पार्क खुल रही है। अब फिर से पर्यटक और शहरवासी सफारी पार्क का आनंद उठा पाएंगे और बस से बाघ, भालू, हिरण और अन्य वन्यजीवों को देख सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार बंगाल सफारी पार्क को कोरोना के नियमों के अनुपालन करते हुए खोलने का निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते ही राज्य सरकार के निर्देश पर बंगाल सफारी पार्क को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। वहीं, वन्यजीवों को संक्रमण से दूर रखने के लिए कई दिशा-निर्देश भी जारी किए गए थे। हालांकि, पूजा से पहले बंगाल सफारी पार्क खुलने से पर्यटन खुश है। वहीं, पार्क खुलने पर पर्यटकों का भीड़ कम हो इसके साथ – साथ सभी मास्क पहनकर पार्क में प्रवेश करे इस पर पार्क प्रबंधक को नजर रखने का निर्देश दिया गया है।