सिलीगुड़ी,20 दिसंबर (नि.सं.)। कोलकाता नगर निगम चुनाव में आतंक और हिंसा की घटना के विरोध में माकपा दार्जिलिंग जिला कमिटी सड़कों पर उतरी है। बताया गया कि सोमवार दोपहर को सिलीगुड़ी के अनिल विश्वास भवन के सामने से एक विरोध रैली निकाली गई। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गाें की परिक्रमा कर पुनः अनिल विश्वास भवन पर समाप्त हुई।
इस दौरान सिलीगुड़ी के पूर्व मेयर अशोक भट्टाचार्य, माकपा के दार्जिलिंग जिले के सचिव समन पाठक और वामफ्रंट के अन्य नेता मौजूद थे। अशोक भट्टाचार्य ने कह कि जिस तरह से सरकार ने कोलकाता नगर निगम चुनाव को तमाशा बना दिया। मैं उसका कड़ा विरोध करता हूं।