सिलीगुड़ी, 2 मई (नि.सं.)। डीआरआई की सिलीगुड़ी युनिट ने करोड़ों रूपये की विदेशी सोना के बिस्कुट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम नूर मोहम्मद मियां (62) है। वह कुचबिहार के गीतलदाह का निवासी है।
जानकारी के अनुसार इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर से विदेशी सोना की एक खेप कुचबिहार से दिनहाटा पहुंची थी। इस खेप को सिलीगुड़ी के रास्ते बाहर तस्करी करने की योजना थी। इधर, गुप्त सुचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने बुधवार को मयनागुड़ी संलग्न एनएच-27 पर कुचबिहार से सिलीगुड़ी आ रही एक यात्री वाहन बस में अभियान चलाया। इसके बाद संदेह के आधार पर यात्री के भेष में बस में बैठे नूर मोहम्मद मियां की तलाशी ली। इस दौरान डीआरआई को नूर मोहम्मद मियां के ट्राउजर के दोनों पॉकेट और कमरबंद बेल्ट से 14 पीस विदेशी सोना का बिस्कुट बरामद किया।
इस विषय में डीआरआई पक्ष के वकील रतन बनिक ने कहा कि बरामद सोना का कुल वजन 1 किलो 624 ग्राम है। जिसका बाजार मूल्य करीब 1 करोड़ 27 लाख 74 हजार रुपये है। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। जहां अदालत ने मामले की जांच के लिए आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया है। डीआरआई पूरे मामले की जांच कर रही है।