सिलीगुड़ी, 8 अगस्त (नि.सं.)। पूरे देश में 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत देश भर के पोस्ट ऑफिस में तिरंगे बेचे जा रहे है। भारत सरकार ने सभी नागरिकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने का खास अभियान शुरू किया है। आपको बता दें कि पिछले साल केंद्र सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया था।
पिछले साल इस अभियान को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। पिछले साल सिलीगुड़ी प्रधान डाकघर से 20 हजार से अधिक राष्ट्रीय झंडे बेचे गए थे। इस साल भी राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री शुरू हो चुकी है। पिछले साल की तरह इस साल भी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग ने ग्राहकों तक राष्ट्रीय ध्वज ऑनलाइन पहुंचाने की व्यवस्था की है। शहरवासी डाकघर के ई-पोर्टल www.epostoffice.gov.in. के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज ऑर्डर कर सकते हैं। सिर्फ 25 रुपये में राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकते हैं। एक व्यक्ति 5 झंडे ऑर्डर कर सकता है।
एक बार ऑर्डर देने के बाद इसे रद्द नहीं किया जा सकता। इसके अलावा राष्ट्रीय ध्वज डाकघर में जाकर भी खरीदे जा सकते हैं। सिलीगुड़ी मुख्य डाकघर में सेल्फी जोन की व्यवस्था की गयी है। जहां ग्राहक झंडे की खरीदारी की तस्वीरें ले सकेंगे। बताया गया है कि सिलीगुड़ी मुख्य डाकघर से अब तक 100 झंडे बिक चुके हैं।