सिलीगुड़ी, 20 नवंबर (नि.सं.)। दार्जिलिंग मोड़ सलग्न दुर्गागुड़ी के कालीबाड़ी रोड इलाके में लगातार चोरी की घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार एक हफ्ते में पांच घरों में चोरी की घटना घटी है। लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ देकर बैठी है।
बताया जा रहा है कि पहली चोरी 12 नवंबर को इलाके में हुई थी। तब से इलाके में चोरी की घटना घट रही है। जानकारी के अनुसार चोरों ने मोबाइल फोन सहित लाखों की नकदी चोरी कर ले गए है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत है। इस संबंध में प्रधाननगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी जा चुकी है।
लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस इस मामले में ध्यान नहीं दे रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार रात के अंधेरे में बदमाश इलाके के विभिन्न घरों में घुस रहे हैं और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। वहीं इसके अलावे इलाके में असामाजिक गतिविधियां भी काफी बढ़ गयी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक इलाके में असामाजिक गतिविधियां और चोरी की घटना बढ़ी है। इस वजह से स्थानीय लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को गश्त बढ़ाने की मांग की है।