सिलीगुड़ी, 29 सितंबर (नि.सं.)। लायंस क्लब सिलीगुड़ी यूनिटी एंड यूनिटी विंग्स की ओर से 2 अक्टूबर को मैराथन रन फॉर फिटनेस का आयोजन किया है। आज संगठन के सदस्यों ने सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी।
संस्था के सदस्य जया पेरीवाल ने बताया कि मैराथन सेवक रोड स्थित पीवीआर टावर से शुरू होकर पानीटंकी मोड़ होते हुए पुनः पीवीआर टावर पर आकर संपन्न होगी। मैराथन सुबह 6.30 बजे शुरू होगा।मैराथन में छह स्टॉपेज होंगे, जहां से टोकन संग्रह कर गंतव्य तक पहुंचा होगा। मैराथन में हिस्सा लेेने के लिये रजिस्ट्रेशन फी 200 रुपये निर्धारित किया गया है। कुल 300 प्रतियोगी भाग ले सकते हैं।