जलपाईगुड़ी, 29 जुलाई (नि.सं.)।कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन -प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। इसके बावजूद भी लोग जागरूक नहीं हुए है। लाॅकडाउन का उल्लंघन कर बिना मास्क के बेवजह कुछ लोग सड़कों पर घूमते नजर आ रहे है।
पुलिस द्वारा बार-बार अभियान चलाकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को सजा देने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ। राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक पूरे राज्य में आज साप्ताहिक लाॅकडाउन है। लाॅकडाउन के दौरान कई लोगों को सड़कों पर बेवजह घूमते देखा गया।
जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने के आईसी बिपुल सिन्हा ने एक विशेष पुलिस वाहिनी लेकर पूरे जलपाईगुड़ी शहर में अभियान चलाया। हालांकि, आज सभी दुकानें बंद थी, लेकिन कुछ युवकों को सड़कों पर घूमते देखा गया।
वहीं, पुलिस के आने की भनक मिलते ही कई युवक करला नदी में छलांग लगाया।जलपाईगुड़ी के कदमतला मोड़ पर कुछ युवक बाइक लेकर सड़क पर घूमते दिखे। आज लॉकडाउन का उल्लंघन कर बिना काम के सड़कों पर निकलने के आरोप में पुलिस ने उन्हें सड़कों पर उठक-बैठक करवाया।