सिलीगुड़ी, 16 मई (नि.सं.)।खेलने-कूदने की उम्र में सब्जी बेचने को मजबूर है दो बहन। इस लॉकडाउन ने उनके जीवन को पूरी रह बदल कर रख दिया है। वैसे तो रुपय का हिसाब करना इन्हें नहीं आता, लेकिन फिर भी रोजी-रोटी के लिए सड़कों पर यह बहने सब्जियां बेच रही है।
सिलीगुड़ी के सरबहरा कॉलोनी की रहने वाली पायल और लक्ष्मी महावीरस्थान मोर समीप रास्ते में इन दिनों सब्जियां बेच रही है।इसके अलावा मां सुमित्रा शर्मा भी अपनी दो बेटियों के समीप ही रास्ते में भुट्टा बेच रही है। पिता पेशे से रिक्शा चालक है। लेकिन, लॉकडाउन के चलते पिता का काम पूरी तरह ठप हो गया है। घर में खाने की भारी क़िल्लत होने के बाद मजबूरन सुमित्रा को अपनी दो बेटियों को लेकर सड़कों पर उतरना पड़ा।
वहीं, इन दीनों बाजार के सभी व्यवसियों का यह दो बहनें आँखों का तारा बनी हुई है। कई व्यवसीयी इन बहनों को खाना भी देते है। वहीं, कुछ ऐसे व्यवसायी भी है जो इनकी अच्छी आय हो सके इस ओर ध्यान दे रहे है।
व्यवसायों का कहना है कि इस लॉकडाउन में इस तरह सड़कों पर इन दो बच्चियों को सब्जी बेचता देख अच्छा नहीं लगता। वो चाहते है कि यह दो बहने अपने घर पर रहे और पढ़ाई करे।