कूचबिहार,19 मई (नि.सं.)। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 19 मई, 2023 को माध्यमिक कक्षा 10वीं के परिणाम 2023 घोषित कर दिए हैं। कूचबिहार जिले ने टॉप टेन में जगह बनाई है। दिनहाटा गोपालनगर एमएसएस उच्च विद्यालय की छात्रा प्रत्युषा बर्मन ने माध्यमिक परीक्षा में राज्य में आठवां स्थान हासिल किया है। प्रत्युषा बर्मन का स्कोर 685 है।
बताया गया है कि प्रत्यूषा के पिता तरनीकांत बर्मन और मां काजल राय स्कूल टीचर हैं। पिछले साल प्रत्यूषा की बड़ी बहन प्रेरणा ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में 10वां स्थान हासिल किया था। उस निरंतरता को कायम रखते हुए उनकी छोटी बहन प्रत्यूषा ने एक कदम आगे बढ़ते हुए माध्यमिक परीक्षा में 8वां स्थान हासिल किया है। बेटी की सफलता से पूरा परिवार खुश है।
प्रत्युषा ने कहा कि जब मैंने टीवी पर देखा कि माध्यमिक परीक्षा की मेधा सूची में कूचबिहार के केवल तीन लोग हैं तो मैं थोड़ी निराश हो गई थी। लेकिन अचानक मैंने अपना नाम सुना। मुझे मेधा सूची में स्थान मिलने की उम्मीद थी। वह भविष्य में फिजिक्स लेकर पढ़ाई कर रिसर्च करना चाहती हैं। पिछले साल उच्च माध्यमिक में दीदी की सफलता उनके लिए प्रेरणा है।
प्रत्यूषा ने कहा कि दीदी ने हमेशा उसकी पढ़ाई में सहयोग किया है। प्रत्युषा के माता-पिता ने बताया कि बड़ी बेटी प्रेरणा की सफलता के बाद प्रत्युषा ने इस साल के माध्यमिक की तैयारी शुरू की थी। पढ़ाई के अलावा वह नृत्य, गाने और आवृति में भी उतनी ही निपुण है।