सिलीगुड़ी, 13 जून(नि.सं)। महानंदा नदी के दोनों छोर में सिचाई दफ्तर की तरफ से बांध निर्माण कार्य किया गया था। लेकिन, वर्ष पूरा होने से पहले ही बाध में दरार पड़नी शुरू हो गयी है।
जिसके चलते बीते कल भारी बारिश के कारण सिलीगुड़ी नगरनिगम अंतर्गत 43 नंबर वार्ड स्थित भानुनगर इलाके में महानंदा नदी का बांध टूट ने कगार पर है। इलाके वासियों का आरोप है की बांध निर्माण कार्य में निम्नस्थर के सामान का प्रयोग किया गया है। आगे लोगों ने कहा कि यह समस्या लंबे समय से चल रही है। बार-बार सिचाई दफ्तार में निवेदन करने के बाद बांध निर्माण का काम किया गया था। लेकिन, एक वर्ष पूरा होने से पहले ही बांध टूटने लगी है।
वहीँ, दूसरी तरफ वारिश के कारण अब नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। वर्षा काल शुरू होने वाला है, इस के कारण स्थानीय लोग बेहद चिंतित है। स्थानीय निवासी विष्णु धर ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस विषय पर प्रसाशन का कोई ध्यान नहीं है।
साथ ही पूर्व पार्षद रागिनी सिंह ने भी अब तक इस के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। हालांकि, 43 नंबर वार्ड की पूर्व पार्षद रागिनी सिंग से फ़ोन के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की गयी। लेकिन, उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।