सिलीगुड़ी, 26 जून(नि.सं.)।सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा ब्लॉक में तनाव का माहौल देखा गया। सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव शुरू होने के बाद से ही फांसीदेवा के चटहाट के विभिन्न विभिन्न स्थानों पर तृणमूल समर्थकों और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच झड़प हो गई।
निर्दलीय उम्मीदवार अख्तर अली ने आरोप लगाया कि तृणमूल ने उनके एक एजेंट को आज सुबह बूथ में प्रवेश करने से रोका। इसके बाद उनका सिर फोड़ दिया गया। वहीं,निर्दलीय उम्मीदवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई अन्य जगहों पर रोका गया है।
इधर,तृणमूल समर्थकों ने उल्टा आरोप लगाते हुए कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों ने आज सुबह चटहाट के खालपाड़ा इलाके में एक वाहन में तोड़फोड़ की। आरोप है कि तृणमूल समर्थक के वाहन में तोड़फोड़ की गई। वहीं, अख्तर अली ने कहा कि आरोप निराधार हैं।
फांसीदेवा महकमा परिषद के तृणमूल प्रत्याशी आईनुल हक ने कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार हार गए हैं। वे अपनी ही वाहनों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।