मालदा, 20 नवंबर (नि.सं.)। जिला प्रशासन के प्रतिनिधिमंडल ने छठ पूजा के अवसर पर मालदा के महानंदा नदी के मिशन घाट का आज दौरा किया। इस दौरान पुलिस सुपर आलोक राजोरिया, डीएसपी हेडक्वाटर प्रशांत देबनाथ, इंग्लिशबाजार थाने के आईसी मदन मोहन राय, इंग्लिशबाजार नगर पालिका के प्रशासक और विधायक निहार रंजन घोष और अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान इंग्लिशबाजार नगर पालिका के प्रशासक और विधायक निहार रंजन घोष ने कहा की घाट की सुरक्षा व सावधानी के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल महानंदा नदी में पानी कम है जिस वजह से मट्टी डाली गयी है। वहीं, पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा इस वर्ष कोरोना की वजह से आतिशबाजी पर पूरी तरह प्रतिबंध है।
दूसरी ओर छठ पूजा को ले छठ व्रतियों का मालदा महानंदा नदी के मिलन घाट और बालूचर सहित कई घाटों पर पहुंचना शुरू हो गया है।