फुलबाड़ी, 18 दिसंबर(नि.सं.)। चार दिनों से एक व्यक्ति लापता है। लापता व्यक्ति का नाम बोलाई कर (51) है। सिलीगुड़ी संलग्न फुलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के जोरपाकड़ी इलाके का रहने वाले है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग बोलाई कर इलाके में घूम-घूम कर लॉटरी बेचते है। लापता बोलाई कर की पत्नी अंजना कर ने बताया कि पिछले रविवार को वे लॉटरी बेचकर दोपहर घर आये। फिर खाकर दोपहर करीब तीन बजे घर से निकल गए। उसके बाद से उनका कोई पता नहीं है। कई जगहों पर तलाश करने के बावजूद कल एनजेपी पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। इधर चार दिन बाद भी बुजुर्ग का पता न चल पाने से पूरा परिवार चिंतित है। यदि कोई भी लोग उक्त बुजुर्ग को देखे तो 8207295031 पर संपर्क करें।