सिलीगुड़ी,17 जुलाई (नि.सं.)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दार्जिलिंग के लाल कैप्टन ब्रिजेश थापा शहीद हो गये है। आज दिल्ली से विशेष विमान से बागडोगरा वायु सेना छावनी में उतरने के बाद शहीद जवान ब्रिजेश थापा का पार्थिव शरीर बैंगडूबी आर्मी कैंप लाया गया। जहां शहीद जवान को अंतिम श्रद्धांजलि दी गयी।
इस दौरान शहीद वीर जवान ब्रिजेश थापा के माता-पिता के साथ ही उनकी बहन ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बेटे को अंतिम विदाई देते हुए मां और पिता भावुक होकर भारत मां के जयकारे भी लगाए। दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट, जिला शासक प्रीति गोयल, पुलिस सुपर प्रवीण प्रकाश, जीटीए के मुख्य कार्यकारी अनीत थापा, सिलीगुड़ी महकमा शासक अवध सिंघल के साथ ही अन्य सेना अधिकारियों ने शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
शहीद जवान बृजेश थापा का पार्थिव शरीर कल दार्जिलिंग ले जाया जाएगा और वहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस मौके पर दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि पाकिस्तान को एक बार फिर एयर स्ट्राइक की जरूरत है। आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को कड़ा फैसला लेने की जरूरत है।