सिलीगुड़ी, 4 जनवरी (नि.सं.) मेयर गौतम देव ने सिलीगुड़ी के विधान मार्केट और खुदीरामपल्ली इलाकों में जनसंपर्क अभियान किया। आज उन्होंने विधान मार्केट, खुदीरामपल्ली के व्यापारियों और निवासियों से बात की और उनके फायदे और नुकसान सुने। आज मेयर ने खुदीरामपल्ली में एक घर का दौरा किया और पुराने दिनों को याद किया।
मेयर गौतम देव ने कहा कि इस प्रोग्राम का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। मेरा मकसद लोगों के साथ खड़ा होना है। आम लोगों की समस्याओं को सुनना और उन्हें हल करने की कोशिश करना मेरी जिम्मेदारी है।
