सिलीगुड़ी,25 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के तीनबत्ती मोड़ के पास नये बस स्टैंड के सामने जमीन अतिक्रमण को लेकर मेयर गौतम देव ने रेलवे को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने प्रशासनिक कदम उठाने के साथ-साथ यह भी कहा कि वे रेलवे की इस हरकत से मुख्यमंत्री को अवगत करायेंगे। मेयर ने आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे ने बस स्टैंड के सामने नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर लिया है। वहां स्थायी निर्माण कराया जा रहा है।
आज मेयर बस स्टैंड के काम का जायजा लेने पहुंचे थे।वहां जमीन पर कब्जा देख मेयर काफी नाराज हुए। इसके बाद उन्होंने नगर निगम के कमिश्नर, डीसीपी जय टुडू से फोन पर बात की। मेयर ने कहा कि जिस तरह से बस स्टैंड के सामने जमीन पर कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। आने वाले दिनों में बस स्टैंड बनने के बाद बसों के आने-जाने में दिक्कत होगी।
इसीलिए आज उन्होंने रेलवे की इस भूमिका पर क्षोभ प्रकट किया और कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी।