नक्सलबाड़ी,29 सितंबर (नि.सं.)।शुक्रवार को दूध बेचकर घर लौटते समय मेची नदी में एक वृद्ध बह गया है। यह मामला नक्सलबाड़ी के बड़ो मनीराम जोत संलग्न भारत-नेपाल सीमा पर मेची नदी की है। वृद्ध का नाम विद्यानंद राय है।
नक्सलबाड़ी पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें पिछले 2 दिनों से बचाव अभियान चला रही हैं। लेकिन अभी तक वृद्ध का कुछ सुराग नहीं मिला है। आज सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रधान और सदस्यों को लेकर वृद्ध के परिवार से मुलाकात की। सभाधिपति को देख परिवार वाले फूट-फूटकर रोने लगे।
बताया गया है कि वृद्ध पिछले 35 वर्षों से नेपाल में दूध बेच रहे थे। पिछले शुक्रवार को घर लौटते समय अचानक वृद्ध मेची नदी में बह गए। घटना के बाद से वृद्ध की तलाश की जा रही है। सभाधिपति अरुण घोष ने कहा कि हम परिवार के साथ हैं। साथ ही उन्होंने नदी किनारे के इलाके के निवासियों को नदी पार नहीं करने की सलाह दी।