सिलीगुड़ी, 2 नवंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के ट्रैफिक डीसीपी काजी शम्सुद्दीन अहमद ने आज शहर के विभिन्न गैर-सरकारी स्कूल प्रबंधन के साथ स्कूल बसों की आवाजाही को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में डीसीपी ने स्कूलों से बसों की संख्या उनके परिचालन रूट और समय सारिणी को लेकर विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए बस संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीसीपी ने बताया कि सिलीगुड़ी में 50 से अधिक बड़े स्कूल है। जिनकी कुल 714 बसें प्रतिदिन करीब चार चक्कर यानी लगभग 2800 ट्रिप करती है।
उन्होंने इसे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती बताया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से अपील की कि शहर के भीतर अनावश्यक रूप से बड़ी बसों की आवाजाही कम कर छोटी गाड़ियों का इस्तेमाल बढ़ाया जाए। जिससे जाम की समस्या कम होगी। इसके अलावा डीसीपी ने स्कूल प्रबंधन को सुरक्षा के तहत कई निर्देश दिये। बसों के ड्राइवरों का लाइसेंस व बैकग्राउंड जांच करने के निर्देश भी दिए है। इसके साथ ही पुलिस और स्कूल प्रबंधक बस स्टॉप तय करेगी। वहीं, स्कूल प्रबंधन को बसों में सुरक्षा के दृष्टिकोण के तहत CCTV, GPS, महिला परिचारिका, फर्स्ट-एड बॉक्स को और अधिक मजबूत करने के निर्देश भी दिए है।
