जलपाईगुड़ी, 10 अप्रैल (नि.सं.)। प्रभावशाली नेताओं के नाम पर एमईएस (मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस) की नौकरी दिलाने का लालच देकर लाखों रुपये ठगने का आरोप एक युवक के खिलाफ उठे है। आरोपी युवक का नाम पुलक बर्मन है। यह घटना जलपाईगुड़ी की है।
बताया गया है कि कुछ महीने पहले पुलक बर्मन ने एमईएस में नौकरी देने का लालच दिखाकर कई लोगों से रूपये लिए थे। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी युवकों को नौकरी नहीं मिली है। इसके बाद युवकों द्वारा आरोपी युवक पर नौकरी दिलाने या रूपये वापस करने के दबाव डालने पर आरोपी युवक फरार हो गया। जलपाईगुड़ी के बयेलखाना बाजार इलाके में शनिवार को आरोपी युवक को प्रतारित युवकों ने पकड़ लिया।
आरोप है कि कुछ नाराज युवकों ने आरोपी की पिटाई भी कर दी। खबर मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। ठगी का शिकार हुए एक युवक ने कहा कि उसने सत्ता पक्ष के नेताओं के नाम पर नौकरी दिलाने का लालच दिखाकर रूपये लिए थे। आज उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। दूसरी ओर, पुलिस की ओर से बताया गया है कि आरोप के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।