सिलीगुड़ी, 5 अगस्त (नि.सं.)। डेंगू से निपटने के लिए सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने शनिवार को दार्जिलिंग के जिलाधिकारी एस पन्नम्बलम, जिला स्वास्थ्य अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने डेंगू को रोकने के लिए क्या और कैसे काम करना है, इस पर गहन चर्चा की।
बैठक के बाद मेयर गौतम देव ने कहा कि डेंगू से सख्ती से निपटा जायेगा। जमीन मालिक को खाली पड़े जमीन को साफ़ रखने के निर्देश दिए गए है।वहीं, उन्होंने कहा कि डेंगू का संक्रमण होने पर आसपास के 100 घरों को गंभीरता से लिया जायेगा। इसके अलावा अगले 17 अगस्त को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जायेगा।