मोहन बागान के बाद सिलीगुड़ी में ईस्ट बंगाल क्लब के नाम से सड़क का हो रहा उद्घाटन, तैयारियां जोरों पर

सिलीगुड़ी, 28 अप्रैल (नि.सं.)। मोहन बागान के बाद अब सिलीगुड़ी में ईस्ट बंगाल क्लब के नाम से सड़क का उद्घाटन किया जा रहा है। 30 अप्रैल को इस सड़क का नाम ईस्ट बंगाल रखा जायेगा। इसकी तैयारियां चल रही है।


बताया गया है कि सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सामने से स्टेडियम के टिकट काउंटर के सामने से जाने वाली बीएसएनएल कार्यालय तक सड़क की नाम ईस्ट बंगाल रोड रखा जायेगा। जिसे लेकर ईस्ट बंगाल फैन क्लब द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सुबह से दीवार लेखन कार्य शुरू हो गया है। इस दिन को याद रखने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उद्घाटन के दिन एक शोभायात्रा निकाली जाएगी। पूरे शहर को लाल और पीले झंडों से सजाया जाएगा। सड़क का उद्घाटन सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव करेंगे। क्लब के पूर्व फुटबॉलर उद्घाटन समारोह में शामिल होने की उम्मीद है। इस सूची में मनोरंजन भट्टाचार्य, भास्कर गांगुली, समरेश चौधरी सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं।

ज्ञात हो कि 2 अप्रैल को महानंदा लालमोहन मौलिक निरंजन घाट के सड़क का नाम मोहन बागान एवेन्यू रखा गया था। ईस्ट बंगाल फैन क्लब के महासचिव अनूप बसु ने कहा कि हम पूरे शहर को सजा रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में सिलीगुड़ी में ईस्ट बंगाल और मोहन बागान क्लब के बीच एक डर्बी मैच होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *