सिलीगुड़ी, 20 जनवरी (नि.सं.)। चार दिवसीय उत्तर बंगाल के दौरे पर आयी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सिलीगुड़ी में उत्तरबंग उत्सव का उद्घाटन किया। सिलीगुड़ी संलग्न शिवमंदिर के अठरोखाई मैदान में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री गौतम देव, मंत्री अरूप विश्वास, तृणमूल नेता रंजन सरकार, विनय तामांग समेत कई नेतागण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने आज उत्तरबंगाल की 9 विभूतियों को बंगरत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया। दार्जिलिंग जिले से दो लोगों को यह सम्मान दिया गया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान उत्तर बंगाल के जरुरतमंद मेधावी विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
इसके साथ ही इसी मंच से मुख्यमंत्री ने सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब के नये भवन उत्तरिया का भी शुभ उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में सीएए और एनआरसी पर भी निशाना साधा। ज्ञात हो कि आगामी 22 जनवरी को मुख्यमंत्री दार्जिलिंग में एनआरसी व सीएए के विरूद्ध में एक पदायात्रा मेें भी सिरकत करेंगी।