सिलीगुड़ी, 17 अगस्त (नि.सं.)। बागडोगरा इलाके से गिरफ्तार हुए 42 नारायणी सेना को बिना शर्त रिहा करने की मांग में भाजपा सांसद और विधायक बागडोगरा थाना पहुंचे।
गौरतलब है की आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक को स्वागत करने के लिए भारी संख्या में नारायणी सेना के सदस्य बागडोगरा हवाई अड्डे पहुंच रहे थे। तभी 42 नारायणी सेना को बागडोगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद नारायणी सेना को अविलंब छोड़ने की मांग में भाजपा ने थाने के प्रदर्शन किया। जिससे कुछ समय के लिए बागडोगरा थाने के समक्ष उत्तेजना माहौल देखा गया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान थाने केका प्रवेश द्वार का गेट टूट भी गया। कई महिला रैफ कर्मियों को चोट भी पहुंची है।
इसके बाद जलपाईगुड़ी के सांसद जंयत राय, बालूरघाट के सांसद सुकांतो मजुमदार, सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक आनंदमय बर्मन और खोड़ीबाड़ी के विधायक दुर्गा मुर्मू बागडोगरा थाने पहुंचे। जिसके बाद सभी ने गिरफ्तार किये गए नारायणी सेना को बिना शर्त रिहा करने की मांग की। भाजपा नेताओं ने कहा कि पुलिस तृणमूल कांग्रेस के केंद्र के रूप में काम कर रही है। यह नारायणी सेनाओं का अपमान नहीं बल्कि ठाकुर पंचानन का अपमान है।