सिलीगुड़ी, 31 अगस्त (नि.सं.)। भक्ति नगर थाने की पुलिस ने फिर से एक बार गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। इसमा मामले में एक आरोपी पिंटू प्रसाद (19) को गिरफ्तार किया गया है। पिंटू बिहार का निवासी है।फ़िलहाल पिंटू सिलीगुड़ी के चंपासारी इलाके के एक किराए के घर पर रहता था।
भक्ति नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ इंदिरा गांधी मैदान से गिरफ्तार किया गया। जब वह मादक पदार्थ बेचने पंहुचा था। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।