सिलीगुड़ी, 30 सितंबर (नि.सं.)। रोजगार और शैक्षणिक संस्थानों को जल्द से जल्द खोलने की मांग में छात्र परिषद ने सिलीगुड़ी में पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। आज संगठन के सदस्यों ने छात्र परिषद का झंडा लेकर कांग्रेस के पार्टी कार्यालय से एक रैली निकाली।
यह रैली हिलकार्ट रोड होते हुए हाशमी चौक पहुंची, जहां छात्र परिषद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नौकरी और जल्द ही एक शैक्षणिक संस्थान खोलने की मांग मेें पथावरोध किया। इस बीच छात्र परिषद के इस कार्यक्रम के चलते हाशमी चौक में जाम की समस्या देखी गई।
पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंची तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस धक्कामुक्की शुरू हो गयी। हालांकि, बाद में पुलिस प्रदर्शनकारियों को सड़कों से हटाने में सफल रही।