सिलीगुड़ी, 15 अप्रैल (नि.सं.)। बांग्ला नववर्ष के पहले दिन उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन संस्था ने पर्यटकों को एक नई उपहार दी है। दरअसल एनबीएसटीसी की तरफ से पर्यटकों की सुविधा के लिए बस (टैक्सी) परिसेवा का उद्घाटन किया गया है।
आज सिलीगुड़ी जंक्शन एनबीएसटीसी कार्यालय में एक कार्यक्रम के माध्यम से उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन संस्था के चेयरमैन प्रार्थ प्रतिम राय और सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने इस परिसेवा का उद्घाटन किया। बताया गया है कि आगामी 20 अप्रैल से यह परिसेवा शुरू होगी।
गौरतलब है कि अक्सर प्राइवेट टैक्सी ड्राइवरों द्वारा बाहर से आने वाले पर्यटकों से मनमाना किराया वसूलने की शिकायत सामने आती रहती है। लेकिन अब प्राइवेट टैक्सी ड्राइवर की मनमानी पर लगाम लगने वाला है। इस परिसेवा के शुरू होने से बाहर से आने वाले पर्यटकों को काफी राहत होगी। इस मौके पर मेयर गौतम देव ने कहा कि इस परिसेवा के शुरू होने से पर्यटकों को काफी सुविधा और सहूलियत मिलेगी।
वहीं, एनबीएसटीसी के चेयरमैन पार्थ प्रतिम राय ने बताया कि फिलहाल 5 बसों (टैक्सी) के साथ इस परिसेवा की शुरुआत की गई है। एक बस में 27 लोग बैठ पाएंगे। इस परिसेवा में कुल 16 टुरिस्ट प्वाइंट होगी। हर टुरिस्ट प्वाइंट का अलग-अलग किराया होगा। बाहर से आने वाले पर्यटक एनजेपी या फिर सिलीगुड़ी जंक्शन से बस( टैक्सी) को ले पाएंगे। वहीं, ऑनलाइन के माध्यम से पर्यटक टिकट की बुकिंग कर सकेंगे।
