नक्सलबाड़ी,3 दिसंबर (हि.स.)। नक्सलबाड़ी हैंडीकैप सोसायटी ने 27वां विश्व दिव्यांग दिवस मनाया है। आज सबसे पहले नक्सलबाड़ी में एक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में जागरूकता संदेश दिये गये। इसके बाद नक्सलबाड़ी हैंडीकैप सोसायटी में स्वास्थ्य जांच शिविर और चित्रकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के अध्यक्ष आनंद घोष, नक्सलबाड़ी के पूर्व विधायक शंकर मालाकार, सोसायटी के अध्यक्ष गणेश चंद्र दे, प्रधान जयंती किरो और अन्य लोग उपस्थित थे।
इस संबंध में सोसायटी के उपाध्यक्ष विश्वजीत बोस ने कहा कि शोभायात्रा और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जा रहा है। जिसमें दिव्यांग भाई-बहनों ने भाग लिया है।वहीं, नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के अध्यक्ष ने कहा कि नक्सलबाड़ी हैंडीकैप सोसायटी ने जो सहयोग मांगा है, वह किया गया है। मैं भविष्य में भी नक्सलबाड़ी हैंडीकैप सोसायटी के साथ खड़ा हूं। आज के दिन सभी को राज्य सरकार की मानवीय परियोजनाओं के लाभों से अवगत कराया गया है।