नक्सलबाड़ी,1 अगस्त (नि.सं.)। शारदा विद्या मंदिर नक्सलबाड़ी व रोटरी सिलीगुड़ी ग्रीन के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना नियमों का पालन करते हुए आज एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शारदा विद्या मंदिर परिसर में आयोजित शिविर में आसपास के इलाकों से पहुंचे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही लोगों को मुफ्त दवाएं भी दी गयी। जानकारी देते हुए शारदा विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक सुजीत दास ने बताया कि शारदा विद्या मंदिर नक्सलबाड़ी परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस चिकित्सा शिविर में नेत्र 130, ईएनटी 63, जेनरल फिजिशियन 47 तथा डेंटल 35 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही सभी को मुफ्त दवा भी दी गई। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को आंखों के ऑपरेशन की भी सलाह दी गई है। निःशुल्क ऑपरेशन का भी व्यवस्था की गई है।