नक्सलबाड़ी, 18 अगस्त (नि.सं.)। तस्करी से पहले हाथी दांत के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम तपन थापा, रिवास प्रधान, प्रभु मुंडा, श्रीयान खेरिया और धरम दास लोहार है।
बताया गया है कि गुरुवार को गुप्त सूत्रों के आधार पर एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों, टुकरियाझार वन विभाग के कर्मी और वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने नक्सलबाड़ी बस स्टैंड संलग्न इलाके में संयुक्त अभियान चलाकर उक्त 5 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 945 ग्राम वजन के एक हाथी दांत बरामद किया गया।
सूत्रों के मुताबिक बरामद हाथी दांत को भूटान से नक्सलबाड़ी में तस्करी करने की योजना थी। गिरफ्तार तस्करों में एक बीएसएफ और दूसरा आईआरबी का जवान बताया जा रहा है। वन विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है।