नक्सलबाड़ी, 20 मई (नि.सं.)। टुकुरिया झाड़ वन विभाग के कर्मियों ने नक्सलबाड़ी दक्षिण कोटियाजोत में 23 अंडों के साथ 5 फीट कोबरा बरामद किया है।
पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच की नक्सलबाड़ी शाखा के सदस्यों और वन विभाग के कर्मियों द्वारा बैशाखु सायबा के घर से उक्त कोबरा को बरामद किया है। टुकुरिया झाड़ वन विभाग के बिट अधिकारी रोशन प्रधान ने कहा कि बरामद 23 अंडे में से 18 अंडे सुरक्षित है।
दूसरी ओर, नक्सलबाड़ी विज्ञान केंद्र के सचिव अभिजीत सरकार ने कहा कि सांप प्रकृति का एक अद्भुत प्रतीक है। पारिस्थितिक तंत्र की रक्षा के लिए सांप के रखरखाव की आवश्यकता होती है। सांप प्रेमी राजीव साहा ने कहा कि कोबरा को बरामद कर वन विभाग की मदद से जंगल में छोड़ा गया।