सिलीगुड़ी,17 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन की खालपाड़ा आउट पोस्ट की पुलिस ने नया बाजार इलाके में चोरी के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के नाम रवि साहनी (30) और प्रमोद साहनी (25) है। दोनों 28 नंबर वार्ड टिकियापाड़ा के निवासी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गत 13 तारीख की देर रात को नया बाजार इलाके के एक किराना दुकान में चोरी की घटना घटी थी। जिसकी शिकायत खालपाड़ा आउट पोस्ट में दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
जिसके बाद इस मामले में बीती रात उक्त बदमाशों को गिरफ्तार किया। गया। दोनों बदमाशों के पास से चोरी की कुछ सामग्रियां भी बरामद की गई है। पुलिस ने आज दोनों बदमाशों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।खालपाड़ा आउट पोस्ट की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।