सिलीगुड़ी,10 जनवरी (नि.सं.)। 12 जनवरी से सत्यजीत रे की जन्मशती पर उनकी स्मृति में सिलीगुड़ी में फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। फिल्म महोत्सव का आयोजन दीनबंधु मंच उपदेष्ट मंडली, तथ्य व संस्कृति विभाग द्वारा किया जा रहा है।
सोनार केल्ला, जलसाघर, जयबाबा फेलुनाथ, पथेर पाचाली, प्रतिद्वंदी, अपराजित, अपुर संसार, महानगर, नायक, हीरक राजार देश, परश पाथर, चारूलता, गुपी गाइन बाघा बाइन, अरण्येर दिनरात्री फिल्में दिखाई जाएंगी। शाम 4 व 7 बजे फिल्में दिखाई जाएंगी।
इन फिल्मों को देखने के लिये टिकट का भुगतान नहीं करना होगा, लेकिन दीनबंधु मंच और बोरो ऑफिसों में प्रवेश पत्र मिलेगा। प्रवेश पत्र वहां से मुफ्त में मिल जाएगा। 12 जनवरी की शाम में दीनबंधु मंच में उद्घाटन समारोह है। उस दिन उद्घाटन से पहले एक शोभायात्रा भी निकाली जायेगी।