सिलीगुड़ी, 6 अगस्त (नि.सं.)। निर्धारित समय से पहले स्कूल छुट्टी होने से अभिभावकों ने अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। बताया गया है कि आज सिलीगुड़ी बॉयज हाई स्कूल निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे पहले छुट्टी दे दी गई थी। अभिभावकों को इस बारे में पहले से पता नहीं था। इस वजह से कई अभिभावक निर्धारित समय पर स्कूल पहुंचे तो कई लोगों के बच्चे उन्हें नहीं मिले। जिसके बाद उन लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर क्षोभ प्रकट किया।
एक अभिभावक ने कहा कि स्कूल डेढ़ बजे छुट्टी होने वाली थी। मैं जब स्कूल आया तो देखा कि मेरा बेटा सकूल में नहीं है। समय से पहले ही बच्चों को छुट्टी दे दी गई थी। इतना ही नहीं स्कूल में डिसीप्लीन नहीं है। मैं मेरा बेटा का ढूंढ रहा था। बाद में उन्होंने घर से फोन आया कि उनका बेटा घर पहुंच गया है। अगर आज उनके बेटे के साथ रास्ते में किसी प्रकार का कोई हादसा हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता?
इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक उत्पल दत्त ने कहा आज रिजल्ट दिया जा रहा था। 1 बजकर 15 मिनट पर रिजल्ट देना खत्म हुआ। इसके बाद स्कूल के बच्चों को छूट्टी दे दी गई। अभिभावकों को हुई असुविधा के लिए मैं माफी मांगता हूं।