सिलीगुड़ी,12 जून (नि.सं.)। निजी स्कूलों की फीस माफ करने की मांग में दार्जिलिंग जिला छात्र फेडरेशन ने सिलीगुड़ी महकमाशासक को एक ज्ञापन सौंपा है। आरोप है कि लाॅकडाउन में निजी स्कूलों विद्यार्थियों के अभिभावकों से स्कूल फीस ले रही है। जिसके चलते अभिभावकों को समस्या हो रही है।
इसी को लेकर अब दार्जिलिंग जिला एसएफआई ने अपना आवाज बुलंद किया है। शुक्रवार को संगठन ने सिलिगुड़ी महकमाशासक को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से सरकार को इस विषय में हस्तक्षेप करने की मांग की गयी है। संगठन के अध्यक्ष सागर शर्मा ने कहा कि सिलीगुड़ी के निजी स्कूल ऑनलाइन क्लास कराके विभिन्न तरीकों से छात्रों के अभिभावकों से स्कूल की फीस और अन्य आकस्मिक फीस वसूल रही हैं।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इस मुद्दे को हल करने के लिए तत्काल कोई कदम नहीं उठाया तो वे लोग आने वालों दिनों मेें अभिभावकों को लेकर बृहद आंदोलन करेंगे।