सिलीगुड़ी, 28 नवंबर (नि.सं.)। रेलवे ने एनजेपी स्टेशन पर वेंडरों को हटाने का फैसला किया है। आरपीएफ उन पर अत्याचार कर रही है। इसके प्रतिवाद में व वेंडरों के पुनर्वास की मांग तृणमूल श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी एक बार फिर आवाज उठाई है।
आरोप है कि आरपीएफ काफी समय से एनजेपी स्टेशन के हॉकरों पर जुल्म कर रही है। साथ ही रेलवे ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर वेंडरों को हटाने का फैसला किया है। जिसके चलते हजारों कामकाजी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस लिए खुदरा व्यवसायियों के पुनर्वास और आरपीएफ के अत्याचार के प्रतिवाद में आज सिलीगुड़ी टाउन ब्लॉक 3 आईएनटीटीयूसी ने एक रैली निकाली है।
जिसके बाद रेलवे एडीआरएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा एक ज्ञापन भी सौंपा गया। आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष सुजय सरकार ने कहा कि प्लेटफॉर्म वाले वेंडरों को पुनर्वास देना होगा और आरपीएफ का उत्पीड़न बंद करना होगा। अन्यथा लगातार आंदोलन किया जायेगा।