नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, बागडोगरा से एक गिरफ्तार

राजगंज, 23 जनवरी (नि.सं.)। राजगंज पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। रविवार को आरोपी को बागडोगरा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम श्यामल बर्मन है। वह बागडोगरा थाना अंतर्गत भुवनगुड़ी छाटगांव के निवासी है। घटना में एक अन्य आरोपी करीमुल हक फरार है। वह राजगंज का निवासी है।


बताया गया है कि श्यामल बर्मन व करीमुल हक ने 2020 में राजगंज के कुकुरजान ग्राम पंचायत अंतर्गत तेवारीपाड़ा के निवासी सज्जित हुसैन नामक एक युवक को ब्लॉक डाटा एंट्री आपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 2 लाख 40 हजार रुपये लिए थे। आरोप है कि भांगामाली के नूर इस्लाम नामक एक अन्य युवक से 3 लाख 50 हजार रुपये लिए गये है। आरोपियों ने रूपये लेने के बाद भी नौकरी की व्यवस्था नहीं कर पाए। इसके बाद जब उन लोगों ने रुपये मांगे तो दोनों आरोपी रुपये नहीं देने का बहाना बनाने लगे। पिछले साल सज्जित हुसैन को 50 हजार रूपये और एक अन्य युवक को दो लाख रूपये देने के लिये चेक दिया,लेकिन वह बाउंस हो गया। जिसके बाद राजगंज थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई।

शिकायत के आधार पर राजगंज थाने के एसआई मंसूरुद्दीन के नेतृत्व में पुलिस ने अभियान चलाकर रविवार रात को श्यामल बर्मन को गिरफ्तार किया। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। हालांकि, आरोपी ने रूपयें लेने से इनकार किया है। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई। राजगंज पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी को हिरासत में लेने के बाद यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि ठगी के चक्र में और कौन शामिल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *