नक्सलबाड़ी,17 सितंबर (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी मंडल भाजपा के तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 71वीं जयंती मनाई गई। प्रधानमंत्री की जन्म जयंती के अवसर पर दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट और नक्सलबाड़ी – माटीगाड़ा के विधायक आनंदमय बर्मन के सहयोगिता से नक्सलबाड़ी के छह चाय बागान में करमा पूजा के आयोजकों को चावल और अन्य सामग्री सौंपी गई।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी आयोजन जिला भाजपा मनोरंजन मंडल के महासचिव, जिला सचिव दिलीप बरुई एवं मंडल भाजपा के अन्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस संबंध में दिलीप बरुई ने कहा कि आदिवासी समुदाय की करमा पूजा के अवसर पर विभिन्न सामग्रियां वितरित किये गए है।