राजगंज, 01 दिसंबर (नि.सं.)। ओमाइक्रोन वायरस से पूरी दुनिया खौफ में है। एहतियात फूलबाड़ी सीमा चेक पोस्ट के रास्ते भारत में आने वाले हर लोगों के लिए भारत-बांग्लादेश सीमांत के फूलबाड़ी में बुधवार से कोरोना जांच शिविर कैंप लगाया गया है। जिसका निरीक्षण राजगंज के बीडीओ पंकज कोनार ने किया। वही, दूसरी तरफ से बांग्लाबांधा इमिग्रेशन चेक पोस्ट के ओसी नजरूल इस्लाम भी शिविर में मौजूद थे।
मालूम हो की जलपाईगुड़ी जिले के फुलबाड़ी में एक मात्र इमिग्रेशन चेक पोस्ट है। इस इमिग्रेशन चेक पोस्ट से रोजाना देश-विदेश से कई पर्यटक आते- जाते है। जिस वजह से ओमाइक्रोन वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एतियातन फूलबाड़ी सीमा चेक पोस्ट के जीरो प्वाइंट पर कोरोना जांच और लार संग्रहण शिविर लगाया गया है। इस संबंध में राजगंज के बीडीओ पंकज कोनार ने कहा कि इस इमिग्रेशन चेक पोस्ट के जरिए दूसरी तरफ से आने वाले सभी लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है।
रिपोर्ट आने तक लोगों के लिए सरकार के खर्चे पर फूलबाड़ी पोथे साथी पर रुकने की व्यवस्था की गई है। रिपोर्ट निगेटिव आने पर छोड़ दिया जायेगा लेकिन पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।उधर, बांग्लाबांधा इमिग्रेशन चेक पोस्ट के ओसी नजरूल इस्लाम ने कहा कि जीरो प्वाइंट पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। इसकी जानकारी आज मिली है। यह एक अच्छी पहल है। सीमा पार से आने – जाने हर लोगों को इसकी जानकारी जाएगी।