सिलीगुड़ी, 27 अप्रैल (नि.सं.)। उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बैठाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य मंत्रालय को आवेदन करेंगी। बीती रात स्टेट गेस्ट हाउस में एक बैठक के बाद जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रर्लय आचार्य ने यह बात कही।
जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रर्लय आचार्य ने कहा की कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्राइवेट नर्सिंग होम प्रबंधन से यह जानकारी ली गई कि उन लोगों के पास और कितनी मात्रा में ऑक्सीजन पूर्ति करने की क्षमता हैं। इस दौरान प्राइवेट नर्सिंग होम प्रबंधन की तरफ से अधिकारियों को जानकारी दी गई है कि वर्तमान में उन लोगों के पास ऑक्सीजन की किसी तरीके की कोई कमी नहीं हैं।
लेकिन आने वाले समय में उन लोगों के पास भी ऑक्सीजन की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। इसी को देखते हुए उन्होंने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बैठाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय को आवेदन करेंगे। इसके साथ ही सिलीगुड़ी जिला अस्पताल और दार्जिलिंग जिला अस्पताल में लिक्वीयूड आक्सीजन के लिए भी स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रपोजल भेजे जायेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति पर नजरदारी रखने का दाईत्व ड्रग कंट्रोल अधिकारी को सौंपा गया हैं।