प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से बंगाल के लोगों को दी दुर्गोत्सव की शुभकामनाएं

सिलीगुड़ी, 22 अक्टूबर (नि.सं.)।आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने हर बूथ तक प्रभावी ढंग से पहुंचने की तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में पूरे देशवासियों को दुर्गा पूजा की बधाई दी।सिलीगुड़ी के सेंट्रल कॉलोनी में प्रधानमंत्री के वर्चुअल शुभकामना संदेश को सुना गया। इस दौरान उन्होंने बंगाली में एक बधाई संदेश देते हुए कहा कि ‘उमा एलो घरे’।


पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा सबसे बड़ा त्योहार होता है और उसी के मौके पर प्रधानमंत्री ने गुरुवार को दोपहर 12 बजे वर्चुअल माध्यम से शुभेच्छा संदेश दिया।पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों को कोरोना को लेकर एहतियात बरतने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच हम सभी दुर्गा पूजा मना रहे हैं। दुर्गा भक्त, पंडाल के आयोजकों ने इस बार अद्भुत संयम दिखाया है।

कोरोना की वजह से संख्या पर भले असर पड़ा हो लेकिन भव्यता वहीं है। दिव्यता वहीं है। आयोजन भले ही सीमित है लेकिन उल्लास असीमित है। यहीं तो बंगाल की पहचान है। मेरी आपसे आग्रह है कि मां दुर्गा की पूजा के साथ दो गज की दूरी, मास्क पहनने और सारे नियमों का पालन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के जरिये पार्टी हर बूथ पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं को भी जोड़ने में जुट गई है।


उन्होंने आगे कहा कि ये बंगाल की ही धरती थी जिसने आज़ादी के आंदोलन में स्वदेशी को एक संकल्प बनाने का काम किया था। बंगाल की ही धरती से गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर और बंकिम चंद्र चटर्जी ने आत्मनिर्भर किसान और आत्मनिर्भर जीवन का संदेश दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişbaywin girişmatadorbet giriş