सिलीगुड़ी, 22 अप्रैल (नि.सं.)। बंगाल सफारी पार्क में आने वाले पर्यटकों के लिये एक खुशखबरी सामने आई है। जी हां सिलगुडी के बंगाल सफारी पार्क मे एक नए मेहमान का आगमन हुआ है। रॉयल बंगाल टाइगर के बाद सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क में हिमालयन ब्लैक बियर का जन्म हुआ।
बंगाल सफारी पार्क में रह रहे फुर्बू नामक हिमालयन ब्लैक बीयर ने पार्क में एक शावक को जन्म दिया है। नया शावक मार्च के महीने में पैदा हुआ है। नए शावक का लिंग कुछ दिनों में निर्धारित किया जाएगा। लेकिन अभी शावक मां फुर्बू के साथ ही है। भालू के शावक की मां फुर्बू और पिता ध्रुव हैं। कुछ साल पहले दार्जिलिंग जू से ब्लैक बियरों को बंगाल सफारी में लाया गया था। बंगाल सफारी में जेनिफर, डैडी नामक और भी ब्लैक बियर है।
पार्क के अधिकारियों का दावा है कि मां और शावक दोनों स्वस्थ हैं। उन पर हर समय नजर रखी जा रही है। इससे पहले भी बंगाल सफारी में रॉयल बंगाल टाइगर का जन्म हुआ था। उसके बाद बंगाल सफारी पार्क प्रबंधन स्वाभाविक रूप से हिमालयन ब्लैक बियर के जन्म से खुश हैं। वन विभाग आने वाले दिनों में बंगाल सफारी पार्क में जेब्रा, जलहस्ती और शेर लाने पर भी विचार कर रहा है।