सिलीगुड़ी, 27 दिसंबर (नि.सं.)।महानंदा अभ्यारण्य में पर्यटकों के लिए नव वर्ष से पहले उपहार स्वरूप एक ‘स्पेशल ट्रिप’ की शुरूआत की गई है। यह ‘स्पेशल ट्रिप’ 25 दिसंबर से शुरू हुई है जो 1 जनवरी यानी नववर्ष तक चलेगा। यह स्पेशल ट्रिप शाम के वक्त करवाया जा रहा है।
25 दिसंबर क्रिसमस के दिन से महानंदा सफारी में शुरू हुए स्पेशल ट्रिप के पहले दिन से ही पर्यटकों की काफी भीड़ देखी जा रही है। पहले दिन स्पेशल ट्रिप के लिए जुटी पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए महानंदा वर्ल्ड लाइफ सेंचुरियन के अधिकारीयो को उम्मीद है कि यह स्पेशल ट्रिप उन लोगो का सफल होगा और भी पर्यटक पहुंचेगे।
क्रिसमस के दिन से महानंदा अभ्यारण में स्पेशल ट्रिप की शुरुआत होने के साथ ही पर्यटकों की काफी भीड़ जुटी थी। इस लिये बहुत से पर्यटकों को बिना महानंदा सफारी का दर्शन किये बिना ही लौटना पड़ा।महानंदा वाइल्ड लाइफ सेंचुयारी की तरफ से पर्यटकों से अपील की गई है कि ऑफलाइन के साथ पर्यटक ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन के माध्यम से टिकट बुकिंग करें ताकि उन लोगो बिना सफारी किये वापस जाना न पड़े।
इस अभ्यारण में एक ही बस चलती है, जिसमें 13 पर्यटक एक बार में शाम के वक्त महानंदा अभ्यारण्य का नजारा देख सकते हैं। इस सफारी का किराया 300 रूपये प्रति व्यक्ति है।
उल्लेखनीय है कि गत 27 नवंबर को महानंदा वाइल्ड लाइफ सेंचुरीयन में महानंदा सफारी का शुभारंभ किया गया था।महानंदा वाइल्डलाइफ सेंचुयारी के अधिकारियों का मानना है कि महानंदा सफारी तो शुरू किया ही गया है। साथ ही 25 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक एक स्पेशल ट्रिप का भी आयोजन किया गया है।