सिलीगुड़ी, 15 जुलाई (नि.सं.)। पारिवारिक कलह के कारण एक गृहिणी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यह घटना एनजेपी थाना अंतर्गत फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के छोबाभिटा इलाके में घटी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार फूलबाड़ी के छोबाभिटा इलाके के निवासी मेघलाल राय का बेटा स्वाधीन उर्फ मिठू राय की शादी तीन साल पहले राजगंज ब्लॉक के आमबाड़ी इलाके के निवासी हेमचरण राय कीे बेटी भोगमती राय से हुई थी। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसकी बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से अत्याचार करते थे।
इस संबंध में कई बार स्थानीय पंचायत प्रधान को लेकर सालिसी सभा करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ। सोमवार को गृहिणी ने अपने ही शरीर में आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसके बाद गृहिणी को जली हालत में उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई।
वहीं, घटना के बाद मृतक के परिवार ने ससुराल वालों के खिलाफ एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गृहिणी के ससुर, सास और देवर को गिरफ्तार किया है। हालांकि, गृहिणी का पति फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।