सिलीगुड़ी, 29 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 9 नंबर वार्ड अंतर्गत मंगल पांडे रोड में स्थित पैरामाउंट नर्सिंग होम के मैनेजर पिंटू रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिंटू रस्तोगी को पार्किंग विवाद के मामले में बाउंसर बुलाकर स्थानीय निवासी विनीत बंसल की पिटाई के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पैरामाउंट नर्सिंग होम के बाहर पार्किंग की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध किया था।
आरोप है कि स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रबंधन को पार्किंग की व्यवस्था अलग से करने के लिए कई बार अपील की थी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। कल इसी को लेकर एक बार फिर माहौल गर्म हो गया। जब स्थानीय विनीत बंसल ने अपने घर के बाहर गाड़ी पार्क करने से मना किया तो अस्पताल के मैनेजर के साथ उसकी बहस शुरू हो गई। आरोप है कि जिसके बाद अस्पताल के मैनेजर पिंटू रस्तोगी ने बाउंसर बुलाकर विनीत बंसल की पिटाई करवा दी।
जिससे विनती बंसल बुरी तरीके से घायल हो गए। घटना के बा विनती बंसल ने खालपाड़ा आउटपोस्ट में अस्पताल के मैनेजर सहित कई लोगों के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पिंटू रस्तोगी को गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। अदालत में मामले की सुनवाई होने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी पिंटू रस्तोगी को 7 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया।