सिलीगुड़ी, 20 अक्टूबर (नि.सं.)। पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 13 नवंबर से 5 दिसंबर तक दार्जिलिंग में घूम फेस्टिवल 2021 का आयोजन किया जा रहा है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से इस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
आज शाम एनजेपी में रेलवे विद्युतीकरण विभाग में एक पपकार सम्मेलन किया गया। इस दौरान पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जनरल मैनेजर अंशुल गुप्ता और कटिहार डीविजन के डीआरएम एसके चौधरी उपस्थित थे।
पत्रकार सम्मेलन में इस घूम फेस्टिवल के लिए लोगो वाले टी-शर्ट्स, थीम सॉन्ग और फेस्टिवल का प्रोमो वीडियो लॉन्च किया गया। जनरल मैनेजर अंशुल गुप्ता ने लोगो, गाने और वीडियो का उद्घाटन किया। रेलवे की ओर से बताया गया है कि पर्यटकों को घूम समेत टॉय ट्रेन दिखाने के लिये उक्त फेस्टिवल का आयोजन किया गया है।