सिलीगुड़ी, 25 फरवरी (नि.सं.)। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा राज्य भर के सभी सरकारी खाद्य विभागों में सुरक्षा के प्रभारी के रूप में पूर्व सेना कर्मियों को नामित करने के दिशा-निर्देश जारी किए जाने के बाद लगभग 680 अस्थायी कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।
इस लिये एनजेपी के खाद्य विभाग के ऑफिस में 53 अस्थायी सुरक्षा गार्डों की नौकरी चली गई है। श्रमिकों ने कहा कि वे लंबे समय से 10 साल से काम कर रहे हैं। उन्होंने तत्काल बहाली की मांग की।
