सिलीगुड़ी, 5 जून (नि.सं.)। क्रिकेटर रिद्धिमान साहा के पिता प्रशांत साहा के आर्थिक सहयोग से और पश्चिमबंग विज्ञान मंच दार्जिलिंग जिला कमिटी की ओर से ने छात्रों को सुरक्षा सामग्रियां प्रदान की गई।
बताया गया है कोरोना महामारी की स्थिति में आम लोगों के हित में काम कर रहे छात्रों को करीब 21 सैनिटाइजर स्प्रे मशीन सौंपी गई। साथ ही जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को कोरोना के कारण खो दिया है। ऐसे पांच बच्चों के परिवारों को 10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है।
सिलीगुड़ी ज्योत्सनामयी गर्ल्स स्कूल के पूर्व छात्रों द्वारा स्वयंसेवी संस्था मुक्ताधारा फाउंडेशन को 10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी गई। इसके अलावा पश्चिमबंग विज्ञान मंच की ओर से 6 ऑक्सीजन सिलेंडर सेवाएं शुरू की जा रही हैं। शहरवासियों को यह सेवा मिलेगी।
पश्चिमबंग विज्ञान मंच के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल दे ने कहा कि रिद्धिमान साहा और उनके पिता प्रशांत साहा से अपील की गई थी कि वे कोरोना पीड़ित परिवार के मदद हेतु अपना हाथ बढ़ाये। इसी के मद्देनजर प्रशांत साहा ने आर्थिक सहायता प्रदान की है। इसके अलावा सिलीगुड़ी ज्योत्सनामयी गर्ल्स हाई स्कूल के पूर्व छात्रों ने पश्चिमबंग विज्ञान मंच को कुछ वित्तीय सहायता प्रदान की है।