खोरीबाड़ी,4 मई (नि.सं.)। पथश्री के काम में भ्रष्टाचार करने का आरोप उठे है। बोर्ड पर एक सड़क लिखा है। लेकिन अन्य सड़क पर काम हो रहा है। ऐसे ही आरोप लगाते हुए खोरीबाड़ी के बिन्नाबाड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत खुनियापुकुर इलाके के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया है।
सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत खोरीबाड़ी के बिन्नाबाड़ी ग्राम पंचायत के खुनियापुकुर इलाके में सड़क निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों क्षोभ प्रकट किया है। बताया गया है कि गोपाल टुडू के घर से उल्लाजोत प्रधानमंत्री सड़क योजना तक सड़क की मरम्मत करने का बोर्ड लगने के बावजूद खुनियापुकुर के मिलन मोड़ से सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ। इसी पर स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त किया।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 1.2 किलोमीटर सड़क निर्माण का बोर्ड होने के बावजूद सड़क का काम कहीं और कराया जा रहा है। बोर्ड पर जो सड़क का निर्माण कार्य कराने की बात लिखी हुई। उस सड़क का कार्य नहीं हो रहा है। स्थानीय लोगों ने सड़क का निर्माण नहीं होने पर आने वाले दिनों में आंदोलन शुरू करने की भी चेतावनी दी।
इस संबंध में भाजपा नेता तथा पंचायत समिति के विपक्ष नेता नंटू मंडल ने कहा कि लूट का राज चल रहा है। सड़क की चोरी हो रही है। बोर्ड पर जो लिखा है उसी के अनुसार सड़क का काम शुरू किया जाए। उन्होंने पूरे घटना में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ रोष जताया।
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के खोरीबाड़ी पंचायत समिति की अध्यक्ष रत्ना राय सिंह ने कहा कि आम लोगों की बात मानकर सड़क के काम को आगे बढ़ाया जा रहा है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।