सिलीगुड़ी, 3 अगस्त (नि.सं.)। महिला ने कथित तौर पर अपने पति को कुल्हाड़ी से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना 30 जुलाई गाजोलडोबा संलग्न मंतादारी इलाके में घटी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया था। तभी गुस्से में आकर पत्नी फुलमनी उरांव ने अपने पति पर कुल्हाड़ी से वार किया। जिसके चलते उसका पति सुनील उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसे उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान 31 जुलाई को सुनील उरांव की मौत हो गयी।
घटना के बाद सुनील उरांव के परिवार की ओर से ओर पत्नी फुलमनी उरांव के खिलाफ एनजेपी थाने के मिलनपल्ली चौकी में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया। आज उसे जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।